High Quality Backlinks Kaise Banaye Hindi (Updated)
Backlinks एक बहुत ही पुरानी Google ranking factor है। यह आपके वेबसाइट पर Organic search traffic बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन एक बात का ध्यान रहे Low quality backlinks आपकी साइट ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों को बहुत प्रभावित करती है। यहाँ एक गाइड है – Website Se Bad Backlinks Remove Kaise Kare
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा वेबसाइट के लिए High quality backlinks कैसे बनाये।
Backlinks क्या है
Backlinks किसी वेबपेज पर आने वाले incoming links होते है। मान लीजिए आपकी साइट की कोई लिंक मेरी साइट पर है जब विजिटर उस लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपको मेरी साइट से backlink मिलेगा।
Backlinks आपकी वेबसाइट ट्रैफिक और रैंकिंग में बड़ा बदलाव ला सकते है।
यहाँ मैं आपको नीचे backlinks से जुड़ी कुछ term बताने वाला हूँ जो आपको backlinks के बारे में और clearly समझने में मदद करेंगे।
- Internal Links – जब आप अपनी पोस्ट में अपने किसी दूसरे पोस्ट का लिंक add करते है, तो उसे internal linking कहते है।
- External Links – जब आप अपनी पोस्ट में किसी दूसरे साइट की लिंक को add करते है, तो उसे external linking कहते है।
- Link Juice – जब कोई Web page आपके आर्टिकल या होमपेज को लिंक करता है, तो वह link juice pass करता है। ये link juice आपकी साइट ranking और Domain Authority को बढ़ाने में मदद करते है।
- No-follow Links – जब कोई साइट किसी वेब पेज को लिंक करती है लेकिन उसके लिए no follow टैग सेट कर देती है, तो वह link juice pass नही करता है। No-follow tag खासकर spammy या unrelated साइट के लिए उपयोग किया जाता है। ये वेबसाइट रैंकिंग में कोई भूमिका नहीं निभाते है।
- Do-follow Links – जब आप अपनी साइट में कोई वेबपेज लिंक करते है, तो वह डिफ़ॉल्ट रूप से do-follow होते है। ये link juice pass करते है।
- Low Quality Links – ये links आपकी साइट रैंकिंग को बहुत नुक्सान पहुँचते है और इस तरह के लिंक्स harvested sites, automated sites और spam sites से आते है।
- Anchor Text – ये hyperlink के रूप में clickable text होते है। ये विजिटर और सर्च इंजन दोनों को relevant information प्रदान करते है। साथ ही आपकी रैंकिंग को भी improve करते है।
- Linking Root Domain – आपकी वेबसाइट पर linking unique domain की संख्या को बताता है। जब कोई साइट किसी साइट से 10 बार लिंक करती है, तो उसे फिर भी एक linked root domain माना जायेगा।
High Quality Backlinks के क्या लाभ है
यदि आप ब्लॉगिंग में सफलता हासिल करना चाहते है, तो आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर organic traffic होना बहुत जरूरी है और organic ट्रैफिक के लिए quality backlinks की जरूरत पड़ती है।
जैसा कि मैंने पहले ही आपको कहा, Backlinks आपकी वेबसाइट ट्रैफिक और रैंकिंग में बड़ा बदलाव ला सकते है।
आपकी साइट पर backlinks की संख्या जितनी ज्यादा होगी, आपकी साइट सर्च इंजन में उतना ही अच्छा परफॉर्म करेगी और अधिक ट्रैफिक प्राप्त करेगी।
यहां नीचे Backlinks केलाभ दिए गए है:
1. सर्च इंजन आपके साइट को Fast Index और बेहतर Crawl करते है
यदि आप अपने ब्लॉग पर quality कंटेंट पब्लिश करते है, लेकिन आपके ब्लॉग पर Backlinks नहीं है, तो आपके कंटेंट को सर्च इंजन में index होने में कुछ समय ले सकते हैं।
वही दूसरी तरफ आपकी साइट पर बहुत सारी quality backlinks है, तो आपकी कंटेंट कुछ मिनटों में सर्च इंजन में Index हो जायेगी।
इसके अलावा backlinks आपके कंटेंट को बेहतर तरीके से समझने में मदद करते है आपकी कंटेंट किस बारे में है। मान लीजिए आप YouTube पर कोई कंटेंट लिख रहे है जब आप उसमें YouTube की link add करेंगें, तो Search engine आसानी से समझ जाएंगे। आपकी पोस्ट YouTube के बारे में है।
2. आपकी Search Ranking को Improve करता है
Backlinks आपकी सर्च रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद करती है। यदि आपकी साइट या ब्लॉग high quality sites से dofollow backlinks प्राप्त करती है, तो आपकी साइट सर्च रिजल्ट में अच्छा परफॉर्म करेगी।
3. Referral Traffic को Boost करता है
Backlinks आपके साइट पर referral ट्रैफिक को बूस्ट करने में मदद करते है।
जो ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर search engine से नहीं बल्कि किसी और ब्लॉग के link से आते हैं, उन्हें Referral Traffic कहते है। ये ट्रैफिक बहुत ज्यादा targeted होते है और आपकी साइट के Bounce Rate को कम करने में मदद करते है।
4. आपके Brand Awareness को बढ़ाता है
जब कोई वेबमास्टर आपके कंटेंट को अपनी कंटेंट के साथ लिंक करता है, तो उसके विजिटर को आपके साइट के बारे भी पता चलता है। लेकिन आपकी कंटेंट बहुत ही अच्छी और helpfull होनी चाहिए तभी कोई आपके कंटेंट को अपनी कंटेंट के साथ लिंक करेगा।
5. दूसरे वेबसाइट के साथ Relationship बनाने में मदद करते है
Backlinks की सबसे अच्छी बात यह है कि वे दूसरे वेबसाइट के साथ नया relationship बनाने में मदद करते है। जब आप किसी साइट की लिंक अपनी साइट में add करते है, हो सकता है वह वेबसाइट owner आपको भी return में backlinks दें।
6. Promotion का काम करते है
Backlink का उपयोग आप Promotion के रूप में कर सकते है। मान लीजिए आपका कोई friend है जब आप उसकी वेबसाइट को अपनी वेबसाइट में link करके अपने विजिटर के साथ introduced कराते है, तो यह एक तरह का प्रोमोशन हो जाता है।
अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे Backlinks क्या है और इसके क्या फायदे है।
चलिए अब हम सीधे अपनी आर्टिकल पर आते है वेबसाइट के लिए High quality backlinks कैसे बनाये।
High Quality Backlinks कैसे बनाये
High Quality Backlinks बनाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन सही technique और हमारे इस आर्टिकल को फॉलो करके आसानी से अपनी ब्लॉग के लिए Quality Backlinks बना सकते है।
1. अपने ब्लॉग पर Quality Content Publish करें
यदि आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बनाना चाहते है, तो आपकी सबसे पहली स्टेप होगी ब्लॉग पर Quality Content Publish करना ताकि दुसरे वेबसाइट या ब्लॉग आपके कंटेंट को अपने कंटेंट के साथ Link करें।
Backlinks पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। यह स्टेप आपको dofollow backlinks प्राप्त करने में मदद करता है।
इसके अलावा Quality Content आपके ब्लॉग पर विजिटर की संख्या में वृद्धि करता है और आपकी ब्लॉग SERPs में अच्छा रैंक करती है।
2. दुसरे टॉप ब्लॉग पर Guest Post सबमिट करें
Dofollow Backlinks बनाने का यह भी सबसे अच्छा और आसान तरीका है। लेकिन आप जिस ब्लॉग पर Guest Post सबमिट करेंगे वह आपके ब्लॉग niche से related और well reputed होनी चाहिए अन्यथा वह backlinks आपके साईट के लिए उतनी उपयोगी साबित नहीं होगी।
Guest Post सबमिट करते समय पोस्ट quality का ख़ास ध्यान रखें। यदि उस वेबसाइट owner (जिस साईट पर आप Guest Post करेंगे) को लगेगा कि आपकी पोस्ट यूजर के लिए Helpful नहीं है, तो वह आपके पोस्ट को पब्लिश नहीं करेगा।
Guest post करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें,
- जिस साइट पर गेस्ट पोस्ट करेंगे उसकी DA और PA अधिक होनी चाहिए।
- अपने ब्लॉग के niche से सम्बंधित ब्लॉग पर Guest पोस्ट करें।
- पॉपुलर ब्लॉग पर Guest post करें।
3. दूसरे ब्लॉग पर Comment करें
अपने ब्लॉग के Niche से सम्बंधित दुसरे पोपुलर ब्लॉग पर comment करें। हालंकि Comment technique द्वारा आपको अधिकतर NoFollow backlinks मिलता है।
No-follow comments द्वारा backlinks बनाना बेकार हैं। Do-follow comments सबसे अच्छे होते हैं। ये आपकी वेबसाइट ट्रैफिक, रैंकिंग और Domain Authority को बढाने में मदद करते है।
लेकिन एक बात का ध्यान रखें “Nice post”, “Great post”, “बहुत ही useful आर्टिकल है” जैसी comment सबमिट न करें, ऐसे कमेंट देखने में spammy लगते है और website owner आपके कमेंट को स्पैम फोल्डर में डाल सकता है।
Low quality या spammy साइट पर कभी भी comment न करें। यह आपके साइट के रैंकिंग को नुकसान पहुँचा सकते है।
4. अपनी आर्टिकल और E-book को Document Sharing Websites पर सबमिट करें
Quality backlinks पाने का यह एक और सबसे अच्छा तरीका है। अपनी आर्टिकल्स और eBooks को document sharing websites पर सबमिट करें।
इसके अलावा आप अपने popular और well research content को pdf file में convert करके उन्हें document sharing websites पर सबमिट कर सकते है।
यह आपको high-quality backlinks प्राप्त करने में मदद करता है।
5. Infographics बनाये
लोग पढने की जगह देखना अधिक पसंद करते है। अतः आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे Infographic बनाकर वेबसाइट पर विजिटर और Backlinks दोनों बढ़ा सकते है।
इसके अलावा आप अपने Niche से Related अन्य ब्लॉग को भी अपने Infographics शेयर करने के लिए कह सकते हैं। जब वे ऐसा करते हैं, तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक backlink मिल जाती है।
6. Social Networking Site Profile
वेबसाइट के लिए Quality backlinks पाने का यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है। बस आपको पोपुलर सोशल नेटवर्किंग साईट पर अकाउंट बनाना है फिर अपनी वेबसाइट का एक पेज बनाये। पेज प्रोफाइल में आपको एक website आप्शन दिखाई देगा। बस वहां आपको अपनी वेबसाइट URL enter करनी है। यह आपको Do-follow backlinks देते है।
नोट: कई ऐसी social bookmarking और social networking sites है जो bio/profile में website link जोड़ने की अनुमति देती है।
बोनस टिप्स – किसी भी साइट के लिए High PR Backlinks Create कैसे करें
High PR sites के साथ बैकलिंक आपकी साईट की Domain Authority और website ranking को बहुत तेजी से बढ़ाते हैं। यहाँ मैं आपको High PR Backlinks पाने के लिए कुछ साइट्स के बारे में बताने जा रहा हूँ।
1. YouTube
YouTube की Alexa रैंक 2 है और YouTube से Do-follow backlinks प्राप्त करना बहुत आसान है।
- सबसे पहले, अपने YouTube चैनल में लॉग इन करें।
- My channel पर क्लिक करें।
- About में जाये।
- Link area में अपनी साइट लिंक add करें।
- फिर save बटन पर क्लिक करें।
2. Facebook
- सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें ।
- About सेक्शन में जाएं।
- Contact and basic info पर क्लिक करें।
- फिर Link आप्शन में अपना ब्लॉग लिंक add करें।
3. WordPress.com
- सबसे पहले, WordPress.com पर एक अकाउंट बनाएं और एक free new blog बनाएं।
- इसके बाद, आर्टिकल पब्लिश करें।
- आर्टिकल लिखते समय, अपने ब्लॉग में लिंक add करें।
4. Blogger.com
WordPress.com वाली process apply करें।
5. Blogadda.com
- सबसे पहले blogadda.com पर एक अकाउंट बनाएं ।
- My account पर क्लिक करें ।
- यहां आपको Submit your blog दिखाई देगा।
- अब, अपने ब्लॉग का description और URL add करें और फिर उसे सबमिट करें।
6. Mozilla.org
- सबसे पहले, Firefox website पर जाएँ और एक अकाउंट बनाएँ।
- उसके बाद, अपने अकाउंट में लॉग इन करें और “Edit profile” पर क्लिक करें।
- अब, अपने ब्लॉग का description और URL add करें और फिर “Update Account” पर क्लिक करें।
8. Amazon
- Amazon.com पर अपना अकाउंट बनाएँ
- फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करें और Account & list >> Your Account पर क्लिक करें।

- अब अपने पेज को नीचे स्क्रॉल करें और प्रोफाइल पर क्लिक करें ।

- एक नया पेज खुलेगा, “Edit your profile” पर क्लिक करें।

- यहां आप अपना वेबसाइट URL और Social profile लिंक भी add कर सकते हैं।

9. IndiBlogger.in
- सबसे पहले IndiBlogger.in पर जाएं ।
- अपना details और Blog URL दर्ज करें।
- फिर अपना email address या phone number verify करें।
- अब, ब्लॉग को verified होने तक प्रतीक्षा करें।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें
No comments:
Post a Comment