WordPress Site में 502 Bad Gateway Error Fix कैसे करें (9 Ways) - Instagram challenge

instagram challenges 2020, instagram challenges 2021, instagram challenges list 2020, instagram challenge error, instagram challenges 2020 june, instagram challenges questions, instagram challenges 2022 july, instagram challenges 2025 october,

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 26 December 2019

WordPress Site में 502 Bad Gateway Error Fix कैसे करें (9 Ways)

WordPress Site में 502 Bad Gateway Error Fix कैसे करें (9 Ways)

जब आप अपनी वर्डप्रेस साइट पर विजिट करते है और आपको अचानक से 502 Bad Gateway error दिखाई देती है। तो आप सोचेंगे कि आपके साईट में क्या गलत हो गया है जिससे आपकी साईट 502 error code दिखा रही है।
अधिकांश समय, यह Error कुछ ही मिनटों में खुद से ठीक हो जाती है, लेकिन अगर यह अपने आप ठीक नहीं होती है, तो चिंता न करें।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा 502 Bad Gateway error fix कैसे किया जाता है।
तो चलिए शुरू करते है…

WordPress site में 502 Bad Gateway Error Fix कैसे करें

1. Page को Reload करें

यदि आपको अपनी साईट में 502 bad gateway error दिखाई देती है, तो सबसे आसान और पहली चीज करनी है – एक मिनट तक Wait करें फिर अपनी पेज को reload करें। अब आपकी साइट फिर से open होने लगेगी। या आप एक अलग browser खोलकर अपनी site open कर सकते है।
साथ ही साथ आप downforeveryoneorjustme.com की साईट पर जाकरअपनी site की Down status को देख सकते है।

2. Browser Cache Clear करें

जब भी आप ऐसे bad gateway error message का सामना करते हैं, तो अपनी browser cache को clear करना ना भूलें कभी कभी यह Browser cache के कारण भी हो सकता है।

3. CDN Disable करें

502 server error का कारण आपका CDN (content delivery network) भी हो सकता है। यदि आप 3rd-party CDN का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने CDN को disable करें। फिर अपनी साइट पर visit करके check कर सकते हैं।

4. DNS Servers Check करें

अपने DNS servers को चेक करें। आपके साईट पर bad gateway errors का कारण DNS servers भी हो सकता है।

5. Plugins and Themes को चेक करें

यदि आप अपने साईट पर Caching plugins को गलत configured करते है, तो यह 502 error code उत्पन्न कर सकते हैं। इसे fix करने के लिए, प्लगइन को deactivating करें।
यदि आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड को access नहीं कर पा रहे है, तो आपको अपने web hosting के cPanel में लॉग इन करना होगा फिर root directory में जाकर आपको “wp-content” पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद plugins folder को plugins_old में rename करें। ऐसा करते ही आपकी साईट की सभी plugins deactivate हो जायेगी।
नोट: Plugins को deactivate करते हैं, तो आप Data नहीं खोएंगे।
How to fix 500 Internal Server Error from WordPress site
अब अपनी साइट पर विजिट करें। यदि आपकी साईट ठीक हो गयी है, तो अपने plugins_old फ़ोल्डर को फिर से “plugins” में rename करें।
अब अपनी वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करें और प्रत्येक प्लगइन को बारी बारी से activate करें। प्रत्येक प्लगइन को activate करने के बाद अपनी साईट के 4-5 page को visit करें।
नोट : जब आप अपने अपने plugins_old फ़ोल्डर को फिर से “plugins” में rename करते है, तो सभी plugins आपके साईट पर deactivate रहती है।
थीम के लिए भी ठीक इसी प्रकार wp-content फोल्डर में जाये और Theme folder को rename करें। फिर अपनी साइट पर विजिट करें।

6. Browser Cookies Delete करें

Browser cache clear करने के समान है। यदि आप browser में stored cookies को clear करते है, तो 502 bad gateway error ठीक हो सकती है।
8. अपने कंप्यूटर को Restart करें। यदि आप एक से अधिक वेबसाइट पर 502 bad gateway errors देख रहे हैं, तो इन मामलों में कंप्यूटर के restart से आपको मदद मिल सकती है।
9. अपने networking equipment (modem, router, या अन्य networking devices) को Restart करें। आपके networking device भी 502 bad request के कारण हो सकते हैं।
यदि आपके साईट से 502 bad gateway error अभी भी  ठीक नहीं हुआ है तो इसके लिए आपको अपने hosting provider या किसी Devloperसे contact करना होगा।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:

About AMAN SINGH

मेरा नाम AMAN SINGH है और मैं In Hindi Help ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग द्वारा मैं WordPress Tutorials और Basic SEO शेयर करता हूँ, ताकि WordPress Beginners अपनी ब्लॉग को आसानी से Improve कर सके और पैसा कमा सके। इस साइट का मुख्य लक्ष्य WordPress Users को गाइड करना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages